Advertisement
पॉलिटिक्स

कृषि उपज मंडी में नवनियुक्त अध्यक्ष दशमत ने पदभार किया ग्रहण, इधर विधायक यशोदा ने वरिष्ठ नेताओं के समक्ष दर्ज की आपत्ति

खैरागढ़ कांग्रेस में फिर शुरू हुई हाई वोल्टेज गुटबाजी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कृषि उपज मंडी खैरागढ़ में शासन की ओर से नवनियुक्त भारसाधक प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष पद पर नवनियुक्त श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने पदभार ग्रहण किया है. उनके साथ उपाध्यक्ष महेश साहू व सदस्य प्रकाश जैन सहित कुछ सदस्यों ने भी पदभार लिया वहीं कुछ सदस्य कार्यक्रम से नदारद दिखे. उपज मंडी में नियुक्ति को लेकर विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष आपत्ति दर्ज की है और इसके साथ ही खैरागढ़ कांग्रेस में फिर से हाई वोल्टेज गुटबाजी उभरकर सामने आयी है.

किसान हित में करूंगी काम- दशमत

कृषि उपज मंडी कार्यालय में अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त अध्यक्ष दशमत जंघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कृषक हित को लेकर जो उन्हें महती जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि कृषक हित में वे निरंतर प्राथमिकता के साथ अपना योगदान देंगी. मंडी परिसर में कृषि उपज मंडी के सचिव सौरभ शर्मा ने कार्यभार की औपचारिकताएं पूर्ण कराई और सचिव सहित मंडी में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रीमती जंघेल का स्वागत अभिनंदन किया.

दूसरी ओर समारोह में पहुंचे नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिहिर झा, उत्तम जंघेल, नसीमा मेमन, पार्षद सुमित टांडिया, एल्डरमेन पूरन सारथी, पूर्व पार्षद सोनू ढीमर, दयाराम पटेल, जफर उल्लाह खान, डोमार वर्मा, मोहन वर्मा, महेन्द्र साहू, याहया नियाजी, समीर कुरैशी, मनोहर सेन, नदीम मेमन, शिवशरण सिंह, आकाश मेश्राम सहित कांग्रेसियों ने श्रीमती जंघेल को बधाई देते हुये पुष्प गुच् छ भेंट किया. कार्यक्रम का संचालन अनुराग शांति तुरे ने किया. इस दौरान मंडी के निरीक्षक जगदीश दुबे, रवि नामदेव, सुदेश बघेल व शरद चोपड़ा सहित कर्मचारी मौजूद थे.

नियुक्ति पर आपत्ति की खटास

दूसरी ओर विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा की अगुवाई में खैरागढ़ कांग्रेस के एक बड़े धड़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे व प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से आपत्ति दर्ज कराई गई है. आपत्ति में कहा गया है कि कई वरिष्ठ नेताओं को जो पद के लिये दावेदार थे उन्हें दरकिनार किया गया है और नियुक्ति से पूर्व विधायक से सहमति भी नहीं ली गई है. बताया गया है कि वरिष्ठ नेताओं ने विधायक को आश्वस्त किया गया है कि भविष्य में ऐसी नियुक्तियों को लेकर विधायक से बिना सहमति नियुक्ति नहीं की जायेगी. आपत्ति दर्ज करने पहुंचे नेताओं में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव निलेन्द्र शर्मा, सुनीलकांत पांडेय, ओमप्रकाश झा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, कांग्रेस नेता निलाम्बर वर्मा व हिमांचल सिंह राजपूत सहित कांग्रेसी शामिल थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page