कुल्हाड़ी से अधेड़ की हत्या करने वाला 22 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
हार्वेस्टर में रेत-गिट्टी डालने को लेकर हुआ था विवाद
आरोपी ने खेत पहुंचकर दिया था वारदात को अंजाम
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में कुल्हाड़ी से मारकर अधेड़ की हत्या करने वाले 22 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार 16 सितंबर को निकेतन साहू पिता टेसू राम साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम मानिकचौरी ने थाना पहुंचकर सूचना दी कि भैया राम साहू पिता देवनाथ साहू उम्र 56 साल निवासी मानिकचौरी को टंगिया से 2-3 बार सिर पर हमला कर दिया गया है और वह खेत में पड़ा हुआ है. भैया राम के परिवार के साथ हार्वेस्टर में रेत, गिट्टी डालने को लेकर विवाद चल रहा है. सूचना पर उपपुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी श्रीमती नेहा पांडे व एसडीओपी दिनेश सिन्हा से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू एवं थाना स्टाफ मामले को गंभीरता से लेते हुये पेट्रोलिंग पार्टी एवं डायल 112 को भी तलब कर मौके पर जाकर तस्दीक किया. भैया राम साहू पिता देवनाथ साहू का शव सुगन लोधी के खेत में धान के बीच पड़ा हुआ था.
शव को खेत से बाहर निकाल कर धारा 175 जाफौ का समंस तामिल कर शव पंचनामा किया गया जिसके बाद मौके का निरीक्षण किया गया और आरोपी निकतेन साहू को छुईखदान लाया गया. आरोपी निकेतन साहू को थाना में सुरक्षार्थ रखकर मौका निरीक्षण, शव पंचनामा व गवाहों से पूछताछ किया गया. आरोपी के कथन से प्रथम दृष्टया आपसी रंजिस हार्वेस्टर के इंजन में रेत, गिट्टी डाल देने की विवाद को लेकर शिकायत से परेशान होकर आरोपी निकेतन साहू पिता टेसू राम साहू के द्वारा भैया राम साहू पिता देवनाथ साहू उम्र 56 साल को टंगिया से 2-3 बार सिर में चोंट पहुँचाकर जान से मार देना पाया गया. पुलिस ने मामले में आरोपी के विरूद्ध भादंवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना के दौरान आरोपी निकेतन साहू के निशादेही पर घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त किया गया और आरोपी के कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त सायकल व मोटर सायकल जप्त किया गया. आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया गया है. उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि नारायण लाल सिन्हा, ज्ञानसिंह कोरेटी, प्रआर केदार सिंह राजपूत, कमलेश श्रीवास्तव, नंदकिशोर वैष्णव, आरक्षक रवेन्द्र नेताम, कुलेश्वर साहू, जयेश साहू, उदयशंकर बरेठ, विनोद पोर्ते, देवलाल धु्रव, सुशील साय पैंकरा, प्रमोद लाउत्रे, बलराम सिंह नेताम,चालक भूषण लाल चन्द्रवंशी एवं डायल 112 वाहन चालक लालचंद वर्मा की सराहनीय भूमिका रही.