

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खैरागढ़ से लगे ग्राम पंचायत कुम्ही में लोकतंत्र को सशक्त बनाने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान (एसआईआर) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के अंतर्गत निर्वाचन कार्यों में सक्रिय निष्ठावान एवं जिम्मेदार भूमिका निभाने वाले निर्वाचन सहयोगियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में योगदान देने वाले कर्मठ सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक भी बना। ग्राम पंचायत कुम्ही की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री श्रीमती लिमेश्वरी हेमू दास साहू ने निर्वाचन कार्यों में ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण भाव से कार्य करने वाले सहयोगियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में ऐसे सहयोगियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है जो जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करते हैं।

सम्मानित होने वालों में चेतन निषाद, उमेश्वरी निषाद, खिलेंद्र साहू, प्रेम बाई साहू, पुष्पांजलि साहू, उत्तरा साहू, नीलकंठ सायतोड़े, सोना साहू एवं छत्रपाल साहू के नाम शामिल रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने सभी सम्मानित सहयोगियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर जनसेवा की कामना की। समारोह राष्ट्रभक्ति लोकतांत्रिक चेतना और सामाजिक एकजुटता के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ।