कुपोषण को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख़्ती, आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में कुपोषण को लेकर नवपदस्थ कलेक्टर ने सख़्ती दिखाई है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। जानकारी अनुसार जिले के खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पांडादाह स्थित सक्षम आंगनबाड़ी क्रमांक-01 का कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिये आवश्यक सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, पोषण आहार और समय पर वितरण की समीक्षा की और कलेक्टर ने यहां पोषण ट्रैकर एप का भी मुआयना किया जिसमें केन्द्र अव्यवस्थित पाया गया और पोषण ट्रैकर एप में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं मिली जबकि शासन के निर्देशानुसार आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों के उपस्थिति उपरांत पोषण ट्रैकर एप में इसे ऑनलाईन दर्ज किया जाना है। जिस पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टंकेश्वर साहू सहित अन्य सक्षम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पांडादाह कमांक-01 की कार्यकर्ता अंजनी कौशिक और सहायिका सुमेति रामटेके की कार्यशैली को घोर लापरवाही अनुशासनहीनता व शासकीय कार्यों में उदासीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Exit mobile version