कुत्ते के बाद अब सांड की एंट्री: खैरागढ़ सिविल अस्पताल बना पशुओं का अड्डा, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल की बदइंतजामी का हाल यह है कि अब यह मरीजों की जगह जानवरों का अड्डा बन चुका है। कुछ दिन पहले ही यहां अस्पताल के बेड पर एक कुत्ता तकिया लगाकर मज़े से सोता हुआ दिखाई दिया था, जिससे अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे। अब उसी अस्पताल में नया नज़ारा देखने को मिला दवाइयों, इंजेक्शन और बॉटल से भरे वार्ड के बीच एक सांड बेखौफ घूमता नजर आया। अस्पताल परिसर में न सुरक्षा व्यवस्था है और न ही कोई रोक-टोक, जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मरीज और परिजन डरे-सहमे रहते हैं कि कहीं कोई जानवर उन पर हमला न कर दे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रबंधन ने तुरंत व्यवस्था नहीं सुधारी तो मरीजों की जान से खिलवाड़ जारी रहेगा। सवाल यह है कि क्या सिविल अस्पताल इलाज के लिए है या फिर जानवरों के आरामगाह में तब्दील हो चुका है?

Exit mobile version