खैरागढ़ के घने जंगल में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
तीन माह पूर्व विक्रमपुर से अपहृत अधेड़ का नर कंकाल होने की आशंका
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा नर कंकाल
जानकारी के बाद केसीजी पुलिस जुटी जांच में
फोरेंसिक व डीएनए टेस्ट के लिये भेजा कंकाल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कुकरीटोला के घने जंगलों में नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकरीटोला से 3 किमी भीतर घने जंगलों के बीच स्थित पहाड़ के ऊपर एक नर कंकाल जली हुई अवस्था में मिला है. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने नर कंकाल देखा जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने नर कंकाल मिलने की सूचना छुईखदान पुलिस को दी वहीं पास के ही गांव विक्रमपुर (पार्रीकाल) से तीन माह पूर्व (24 दिसंबर 2022 से) अपहृत 53 वर्षीय अधेड़ रामविलास वर्मा के परिजनों को भी मामले की सूचना मिली और वे भी मौके पर पहुंच गये थे. परिवार कंकाल को रामविलास का ही मान रहा है लेकिन पुलिस ने कंकाल को बरामद कर फोरेंसिक जांच व डीएनए टेस्ट के लिये मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेज दिया है.
कंकाल मिलने के बाद भी रहस्य बरकरार
नर कंकाल मिलने के बाद भी अपहृत रामविलास की गुमशुदगी का रहस्य बरकरार है. पुलिस सूत्रों की माने तो अभी पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि नर कंकाल रामविलास का ही है. दरअसल कुकरीटोला के जिस सुदूर पहाड़ी के ऊपर नर कंकाल मिला है उसके आसपास का 800 मीटर का इलाका पूरी तरह जला हुआ है वहीं पहाड़ बेहद ऊंचाई पर है जहां नर कंकाल मिला है और इसकी ऊंचाई लगभग 700 मीटर के आसपास बताई जा रही है और मिले नर कंकाल की जीवित अवस्था में मौत का कारण जलने से हुआ है कि नहीं इसकी भी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती. तीन माह पहले 24 दिसंबर की दरमियानी रात्रि तकरीबन 2 बजे विक्रमपुर निवासी रामविलास पिता काशीराम वर्मा के घर चार-पांच अज्ञात लोग पहुंचे थे और दरवाजा खटखटाकर गाड़ी खराब होने की बात बताकर रामविलास से मदद की गुहार लगाई थी. रामविलास ने अज्ञात लोगों को पाना-पेंचिस देकर उनकी मदद की थी लेकिन परिजनों का कहना है कि घर पहुंचे आरोपियों ने रामविलास का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गये.
अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती
रामविलास के अपहरण मामले में अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. रामविलास ने इस बात की पुष्टि सुबह तकरीबन 6:30 बजे रामविलास ने मोबाईल से अपने बेटे दुलेश्वर वर्मा को खुद के अपहरण होने की जानकारी के साथ दी थी और बताया था कि पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और 50 लाख की फिरौती मांग रहे हैं इसके बाद रामविलास का मोबाईल बंद हो गया था. इसके बाद घर वाले बेहर परेशान हो गये थे और हिम्मत बांधकर छुईखदान पुलिस थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद अपहरण की धारा के साथ अपराध पंजीबद्ध किया था और तब से रामविलास की कोई खोज खबर नहीं मिल पायी थी. अब नर कंकाल मिलने से रामविलास का परिवार सहित लोग इसे रामविलास का ही कंकाल मान रहे हैं लेकिन पुलिस अभी जल्दबाजी नहीं कर रही है और पूरी जांच होने के बाद ही इस मामले का पटाक्षेप हो पायेगा.
कुकरीटोला से तीन किलोमीटर अंदर पहाड़ में एक नर कंकाल मिला है जिसे बरामद कर फोरेंसिक जांच व डीएनए टेस्ट के लिये राजनांंदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पूरी पुष्टि हो पायेगी.
जितेन्द्र बंजारे, थाना प्रभारी छुईखदान