राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के तहत जारी की सहायता राशि
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा में मृत्यु होने पर दो मृतकों के परिजनों के लिए कुल 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील साल्हेवारा के ग्राम बांसभीरा निवासी धुरसिंग एवं ग्राम लालपुर निवासी ननकुनिया बाई की कुएं में गिरने से दुखद मृत्यु हो गई थी। घटना की राजस्व जांच पूरी होने के बाद कलेक्टर द्वारा आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृति आदेश के अनुसार मृतक धुरसिंग की निकटतम वारिसान रजनी बाई (ग्राम बांसभीरा) तथा मृतका ननकुनिया बाई के निकटतम वारिसान तुलसीराम मरकाम (ग्राम लालपुर) को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत राशि का आहरण कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर राहत मिल सके।