किसान सम्मान निधि राशि के लिये ई-केवाइसी एवं बैंक खाते में डी.बी.टी. का कार्य शीघ्र पूर्ण करें-कलेक्टर

सम्मान निधि की 13 वीं किश्त जल्द ही किसानों के खाते में होगी अंतरित

24 व 25 जनवरी को कृषि विभाग खैरागढ़-छुईखदान में होगा विशेष शिविर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 वीं किश्त जल्द ही किसानो के खाते में सीधें अतंरित किया जाना है शासन के निर्देशानुसार 13 वीं किश्त की बैंक प्राप्त करने के लिए किसानों का ईकेवाइसी, बैंक खाता में आधार लिकिंग एवं डी.बीटी. सक्रिय तथा खसरा का सीडिंग होना अनिवार्य है यह तीनों अपेक्षित जानकारी पोर्टल में पूर्ण होने पर ही अगामी 13 वीं किश्त प्राप्त होगी. उपसंचालक कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इस संबंध में विशेष शिविर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर द्वारा योजना के तहत लंबित किसानों के ई-केवाइसी, ए.डी.बीटी. सक्रिय एवं खसरा सीडिंग करने के लिए ग्राम स्तर पर कृषि विभाग के ग्रा.कृ.वि. अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें किसानों के द्वारा तीनो कार्य सुगमतापूर्वक हो पाये. इसी क्रम में दिनांक 24 जनवरी से 25 जनवरी तक कृषि विभाग के विकासखण्ड कार्यालय खैरागढ़ व छुईखदान में भी विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है जहां किसान संपर्क कर उक्त तीनो कार्य पूर्ण कर सकते है इसके साथ-साथ कलेक्टोरेट परिसर में जिला कृषि कार्यलय से भी किसान ईकेवाइसी, ए खसरा सीडिंग कराने की व्यवस्था कि गई है.

निधि प्राप्त करने किसानों को 3 कार्य पूर्ण किया जाना होगा आवश्यक

निधि प्राप्त करने किसानों को 3 कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक होगा जिसमें प्रथम ई-केवाइसी, योजनांतर्गत पंजीकृत किसान सीधे पोर्टल या लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ओटीपी आधारित ई.केवाइसी करा सकते है जिन किसानों का ओटीपी नहीं आ रहा होगा वह बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से नवीन मोबाईल नंबर दर्ज कर ई.केवाइसी करायेगे. द्वितीय आधार कार्ड एवं डी.बीटी.सक्रिय: योजनांतर्गत अब किस्तों का भुगतान आधार कार्ड नम्बर के आधार पर हो रहा है जिसके लिये पंजीकृत किसान के बैंक खाता में आधार लिकिंग के साथ-साथ डी.बीटी. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण सक्रिय होना अनिवार्य है यह पूरी प्रक्रिया किसानों अपने बैंक खाता संचालित बैंक शाखा से पूर्ण कराना होगा. तृतीय खसरा सीडिंग होना भी अनिवार्य हैं जिसके लियेे योजनांतर्गत पंजीकृत किसानों के पास कृषि भूमि होने पर लाभ प्राप्त होता है जिसके लिए किसानों को अद्यतन बी-1 की प्रति कृषि विभाग को उपलब्ध कराना होगा जिले के 2789 किसानो का खसरा सीडिंग लंबित है. जिन किसानों का खसरा सीडिंग नही हुआ है वह तत्काल कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी या विकासखंड/जिला कार्यालय से संपर्क कर कार्य पूर्ण करा लेवें ताकि अगामी 13वीं किश्त का लाभ प्राप्त हो सके तथा बैंक खाते से आधार कार्ड लिकिंग एवं प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण(डी.बीटी.) सक्रिय हो सके.

Exit mobile version