Advertisement
KCG

किसानों को सामुदायिक फेंसिंग योजना में मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

सामुदायिक फेंसिंग योजनान्तर्गत पात्र कृषकों को लाभान्वित करें- कलेक्टर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के अनुदर्शी मार्गदर्शन में केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राज्य पोषित योजनान्तर्गत उद्यानिकी फसलों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश दिया है कि सामुदायिक फेंसिंग योजना में लघु व सीमांत कृषक जिनकी भूमि एक चक में हो उनको पात्रता होगी. इस योजना में शासन से किसानों को 50 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा है कि सामुदायिक फेंसिंग योजनान्तर्गत उद्यानिकी विभाग आवेदन प्राप्त कर पात्र कृषकों को लाभान्वित करें. जिला विकास अधिकारी रविन्द्र मेहरा ने जानकारी देते हुये बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत प्रति चयनित हितग्राहियों को न्यूनतम 0.500 हेे. एवं अधिकतम 2 हे. जो कि प्रति कृषक समूह में दो या दो से अधिक सभी वर्गों के लघु/सीमांत कृषक जिनकी भूमि एक चक में हो इस योजना के लिये पात्र होंगे जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जायेगी. योजनान्तर्गत प्रति हे. लागत राशि 108970 रूपये का 50 प्रतिशत का अनुदान केवल प्रति हेक्टेयर फेंसिंग सामग्री यथा सिमेंट फेंसिंग पोल (1.6 मी.) 180 नग एवं चैनलिंक (4&410 गेज हाईट 5 फीट) 1000 किग्रा होगा तथा 50 प्रतिशत कृषक द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा. जिले के विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम सिरसाही निवासी हितग्राही ईश्वर वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत खेत में फेंसिंग कराया है जिसके तहत उन्हें शासन से एक लाख रूपये का अनुदान मिला है. यह फेन्सिंग 2 हेक्टेयर के रकबा में किया गया है.

विकासखण्ड स्तर पर होगा आवेदन, पहले आओं पहले पाओ के आधार पर होगा प्रदाय

सामुदायिक फेंसिंग योजना के तहत कृषकों को योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदाय किया जायेगा. जिले के कृषक विकासखण्ड स्तर के विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं. जिले को इस वर्ष 2023-24 में 30 हेक्टेयर का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है. अधिक जानकारी के लिये कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सह जिला नोडल अधिकारी कलेक्टोरेट परिसर, प्रथम तल जिला- खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page