कवर्धा स्टेट हाईवे में मोटर सायकल से भिड़ी एक्सयूव्ही कार, युवक गंभीर

स्टेट हाईवे में ग्राम गभरा चौक के पास हुआ हादसा
कार में सवार थे तीन लोग, घटना के बाद हुये गायब
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़-कवर्धा स्टेट हाईवे में छुईखदान से तकरीबन 5 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम गभरा चौक में महिन्द्रा एक्सयूव्ही कार मोटर सायकल से जा भिड़ी, दुर्घटना में मोटर सायकल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुईखदान सरकारी अस्पताल से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है. जानकारी अनुसार ग्राम खैरी साजा निवासी दिलेश्वर वर्मा उम्र 35 वर्ष अपने लाल रंग की स्प्लेंडर मोटर सायकल क्र.सीजी 07 एलवाय 1961 में सवार होकर छुईखदान की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही महिन्द्रा एक्सयूव्ही कार क्र.सीजी 08 एके 8806 ने मोटर सायकल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार 3 जनवरी की दोपहर तकरीबन 3:15 बजे यह दुर्घटना घटी, दुर्घटना के बाद मोटर सायकल के परखच् चे उड़ गये वहीं भिड़ंत के बाद कार के एयर बैग खुल गये.
दुर्घटना में जहां मोटर सायकल सवार के सिर व सीने सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आयी है वहीं कार में सवार तीन लोग एयर बैग के खुल जाने से सकुशल हैं लेकिन घटना के बाद कार सवार तीनों लोग लापता हैं और उनकी कोई भी जानकारी पुलिस थाने या अस्पताल से नहीं मिल पायी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को कोई महिला चला रही थी जिसके साथ कार में एक और महिला व पुरूष बैठे थे और मध्यप्रदेश-मलाजखंड की ओर जा रहे थे. घटना के लिये जिम्मेदार कार आरटीओ में राजनांदगांव निवासी अशोक कुमार पिता हरिशचंद्र यादव के नाम से पंजीकृत है. मोटर सायकल सवार घायल युवक का उपचार करने वाले छुईखदान बीएमओ डॉ.मनीष बघेल ने बताया कि दिलेश्वर को सिर पर गंभीर चोट आयी है और खून बहुत बह गया है, बहरहाल उसकी हालत बहुत नाजुक है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है.