आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गांव में रोब दिखाकर करता था दादागिरी
मामला छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम पिरचाटोला का
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पिरचाटोला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट करते हुए शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार 24 जनवरी को आरोपी शिवकुमार भारती पिता स्व.अंजोरदास भारती उम्र 48 साल निवासी ग्राम पिरचाटोला एवं इसके पुत्र अपचारी बालक के द्वारा ग्राम पिरचाटोला आंगनबाड़ी में शासकीय कार्य और शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर गाली गुप्तार किया। प्रार्थीया के द्वारा 25 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसके बाद प्रकरण में त्वरित निराकरण करने एसपी त्रिलोक बंसल व एएसपी नितेश कुमार गौतम के निर्देेशन में एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में आरोपी शिवकुमार भारती एवं उसके पुत्र अपचारी बालक को धारा 296, 221, 132, 121, 3(5), 324(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि अरविंद यादव, प्रआर मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, आरक्षक विनोद पोर्ते, देवलाल ध्रुव व उदयशंकर बरेठ की सराहनीय भूमिका रही।