किचन में खाना बनाते आग में झुलसी युवती

बेहतर उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज किया रिफर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.06 बरेठपारा में आगजनी की घटना सामने आयी है. 18 वर्ष की युवती किचन में खाना बनाते समय आग में झुलस गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. जानकारी अनुसार बरेठपारा निवासी हृदेश्वरी रजक पिता बालाराम रजक उम्र 18 वर्ष मंगलवार 20 जून की दोपहर किचन में खाना बना रही थी तभी तकरीबन 3 बजे वह आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई. युवती को आग की चपेट में आने के बाद युवती के भाई ने किसी तरह आग बुझाई. आग बुझाने के दौरान युवती का भाई भी आग पर झुलस गया और उसके दोनों हाथ जल गये. युवती को किसी तरह आग से बचाने के बाद परिजनों के द्वारा 108 को सूचना दी गई जिसके बाद 108 की सहायता से उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती किया गया जहां युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों द्वारा उसे बेहतर उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि आग की चपेट में आने से युवती के शरीर का लगभग 80 से 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है.