बस चालक को यातायात नियमों को हल्के में लेना पड़ा भारी

सड़कों पर बेपरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही जारी
एसपी का सख्त निर्देश नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नहीं बख्शेगें
रसूखदार मनीष ट्रेवल्स पर कार्यावाही के बाद एसपी ने कहा आमजनों की सेवा सर्वोपरि
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मंगलवार को जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा लगातार जिले के यातायात व्यवस्था को लेकर गंभीर एवं एक्शन मोड में नजर आयी. एक तरफ जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुये कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना खैरागढ़ पुलिस ने दिनांक 19 दिसंबर को मनीष ट्रांसपोर्ट बस क्रमांक सीजी 08 एएल 3782 के चालक द्वारा मनमानी करते हुए अपनी मनमर्जी के मुताबिक अनाधिकृत जगह पर बस खड़ी कर यात्रियों को भरने एवं उतारने का काम कर रहा था जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम जैसी और सुविधाएं स्थिति उत्पन्न हो जाती रही है जिससे आम लोगों में समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले की पुलिस कप्तान अंकित शर्मा ने स्वयं पहुंचकर मौके का जायजा लिया बस क्रमांक सीजी 08 एएल 3782 के मनीष श्रीवास्तव पिता प्रेम नाथ श्रीवास्तव उम्र 53 साल निवासी ममता नगर राजनांदगांव द्वारा मनमानी करते शहर के बस स्टेंड में अनाधिकृत स्थान पर भी बस को मनमानी तरीके से रोककर यात्रियों को बस में भरने एवं उतारने का काम कर रहा था जिससे सड़कों पर बेमतलब ट्रैफिक स्थिति निर्मित होने पर पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर उपरोक्त बस चालक के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम 183(1)(क) के तहत कार्यवाही करते हुऐ 2 हजार का चालान किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त हिदायत दिया गया की बस संचालकों के मनमानी एवं सड़कों पर बेमतलब का ट्रैफिक हो जाती है जो आम जनों एवं स्कूली बच्चों के लिए खासी परेशानी होती है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा. लगातार जिले में यातायात की नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किया जा रहा है तथा आगे भी जारी रहेगा.