छग सहकारी विपणन संघ के कार्यालय एवं गोदाम का OSD ने किया आकस्मिक निरीक्षण
खाद भंडारण का जायजा लेकर समुचित वितरण का दिए निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ शाखा ( डबल लॉक) खैरागढ़ के कार्यालय एवं गोदाम का OSD डॉ.जगदीश सोनकर ने आकस्मिक निरीक्षण किया. मंगलवार 7 जून की दोपहर 1 बजे विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई डॉ. सोनकर डबल लॉक गोदाम पहुंचे जहाँ मार्कफेड प्रभारी व्दारा बताया गया कि आज डीएपी खाद का 4 समिति में भंडारण किया गया है जिसमे पांंडादाह में 500, ईटार में 499, भंडारपुर में 500 एवं मुढीपार में 500 सहित कुल 1999 बैग का भंडार किया गया है.
डॉ. सोनकर ने उक्त डीएपी.खाद के भंडारण का मौका निरीक्षण करने सेवा सहकारी समिति पाडादाह एवं ईटार पहुंचे. इस दौरान पाडादाह समिति में उपस्थित कृषको से चर्चा की जिसमें कृषको ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट खाद के लिए अचानकपुर नवागांव गौठान पंजीकृत है किन्तु वहां वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध नही है. पाडादाह समिति में कुल पंजीकृत 1014 कृषक है.
इस दौरान समिति के समस्त संधारित अभिलेखों का अवलोकन किया गया जिसमें ईटार समिति में 499 बैग का भंडारण होना पाया गया वहीँ वर्मी कंपोस्ट खाद का वितरण उक्त समिति व्दारा नही किया जाना पाया गया. समिति में डबल लॉक के माध्यम से डीएपी खाद प्रारंभिक रूप से भंडारण किया गया है, इस संबंध में समिति प्रबंधकों को वर्मी कंपोस्ट का वितरण करने निर्देशित किया गया साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के कृषको को नियमित रूप से खाद एवं बीज का समुचित वितरण किया जाये.