Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

कार्यकर्ता सम्मेलन में खैरागढ़ पहुंचे भूपेश बघेल ने भाजपा को घेरा

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में खैरागढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने केंद्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा. अपने भाषण में भूपेश ने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर लाखों प्रदेश वासियों के साथ छल किया हैं. उन्होंने कहा कि बीते 5 साल तक संतोष पांडे सहित भाजपा के निर्वाचित 9 सांसदों ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया है इसका जवाब आज जनता मांग रही है. भाजपा के लोगों को भरोसा नहीं था कि उनकी सरकार बन जाएगी, भाजपा ने चुनावी छल व गारंटी की बात कह कर मतदाताओं को लुभाया और सरकार बनाई लेकिन गारंटी कहां मिल रही है. क्या 500 रू में रसोई गैस मिली. हमने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाकर विकास की राह पर लाया और आगे भी जिले का विकास करेंगे. भाजपा ने सिर्फ छल कर किसानों को ठगने का काम किया है, किसान इस बात को लेकर चिंतित है कि अगले साल उन्हें धान अंतरण की राशि मिलेगी कि नहीं वहीं महिलाएं भी महतारी वंदन की राशि को लेकर चिंता में है. आज छत्तीसगढ़ का युवा, किसान और महिलाएं भाजपा सरकार की योजनाओं से सशंकित है. श्री बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब हम नगर पालिका और विधानसभा जीत सकते हैं तो लोकसभा भी जीतेंगे. कार्यकर्ता यह सोचकर चुनाव मैदान में उतरे की भूपेश बघेल नहीं हम चुनाव लड़ रहे हैं. विधायक यशोदा वर्मा ने कहा की किसानों का सम्मान बढ़ाने वाले किसान के बेटे के रूप में भूपेश भैया चुनाव लड़ रहे हैं. 3 महीने में भाजपा का झूठ सामने आ गया है. सांसद ने 5 साल तक खैरागढ़ की जनता को अपना चेहरा तक नहीं दिखाया. आज भाजपा सरकार में हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं और अपराध बढ़ गए हैं. कार्यकर्ता और मतदाता झूठ बोलने वाले लोगों से बचकर रहे और क्षेत्र के बेहतर भविष्य के लिए भूपेश भैया का साथ दे. पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में बीते 5 साल खैरागढ़ विधानसभा का समुचित विकास हुआ है जो आज भी भाजपा के 15 साल के विकास पर भारी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलेन्द्र शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल के रूप में एक मजबूत नेता और प्रत्याशी हमें मिला है, जिन्होंने गरीब और किसान को सम्मान बढ़ाया. हम सब की जिम्मेदारी है कि उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाये. सम्मेलन को नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, शहर अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़ और कार्यक्रम संचालक सुनील कांत पांडे ने भी संबोधित किया. सम्मलेन में मुख्य रूप से विधायक यशोदा वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, आलोक चंद्राकर, आकाश शर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, शोभाराम बघेल, मोतीलाल जंघेल, गजेन्द्र ठाकरे, भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह, पं.मिहिर झा, शैलेंद्र वर्मा, रज्जाक खान, कन्हैया बैस, निलेन्द्र शर्मा, गुलाब चोपड़ा, नासीर मेमन, दशमत जंघेल, हरी भांडेकर, मीरा चोपड़ा, कपिनाथ महोबिया, डॉ.किरण झा, नसीमा मेमन, आरती यादव, मयूरी सिंह, विधा टांडिया, नदीम मेमन, यतेन्द्रजीत सिंह, अनिमेष सिंह, राजा सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, अरूण भारद्वाज, रविन्द्र गहरवार, अंकित चोपड़ा, हरजीत सिंह, पलाश सिंह, नित्यशरण सिंह, अमित सिंह, दीपक देवांगन, शत्रुघ्न धृतलहरे, सुमीत टांडिया, दिलीप लहरें, पुरषोत्तम वर्मा, कामदेव जंघेल, पूरन सारथी, दयालु वर्मा, सूरज देवांगन, सूर्यकांत यादव, महेश यादव, भरत चंद्राकर, संत निषाद, समीर कुरैशी, कोमल वर्मा, इंद्रजीत अग्रवाल, पूनम राजपूत, रतन सिंधी, कन्हैया रजक, सुहैल खान, भूपेंद्र वर्मा, विश्वजीत सिंह, मोहित भांडेकर, आकाश सारथी, सूरज महिलांगे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page