कार्यकर्ता की गलती से महतारी वंदन योजना का फार्म नहीं हुआ जमा, गंजीपारा आक्रोशित महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट

वार्ड वासियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लगाया घूस लेने का आरोप
जिन लोगों ने 50-50 रुपए दिये उन्ही के आवेदनों कि ऑनलाइन एंट्री हुई
जिन्होंने नगदी रकम नहीं दी उन महिलाओं की नहीं हुई ऑनलाइन एंट्री
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म जमा नही करने पर वार्ड नं.3 गंजीपारा की आक्रोशित महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच संयुक्त कलेक्टर को जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञात हो कि शासन की अतिमहत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना के लिये खैरागढ़ के सभी वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से आवेदन पत्र जमा लिये जा रहे थे. वार्ड के सभी पात्र महिलाओं ने अपना आवेदन गंजीपारा वार्ड क्रमांक-3 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबिता दुबेले के पास जमा किये थे परन्तु जब पात्र/अपात्र हितग्राहियों की सूची दिनांक 23 को ऑनलाइन चेक की गयी तो लगभग सभी पात्र हितग्राहियों के नाम इस सूची से गायब थे. वार्ड की शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पूछने पर उसने बताया कि जिन लोगों ने 50-50 रुपए दिये उन्ही के आवेदनों की ऑनलाइन एट्री की गयी बाकियों की नहीं. जिसका खामियाजा वार्ड की सभी पात्र हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है. जबकि जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा द्वारा ही यह निर्देश दिया गया था कि इस योजना के आवेदन के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के परिजन सूची में पात्र
वार्ड की महिलाओं ने संयुक्त कलेक्टर को बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के परिजन सूची में पात्र हो गये हैं लेकिन जिन्होंने 50-50 रुपए की रकम नहीं दी उनका नाम सूची में है ही नहीं. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि विडम्बना तो यह है की स्वयं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता के परिवार के लगभग सभी आवेदिकाओं के नाम पात्र सूची में है जो उनके द्वेष एवं भेदभाव पूर्ण रवैये को दर्शाता है यह जाँच का विषय है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के पत्र क्रमांक 22206/म. व.यो /न.पा.प / 024 दिनांक 23 के अनुसार दिनांक 25. तक पात्र/अपात्र हितग्राही दावा आपत्ति कर सकते हैं इसके पश्चात् उनके आवेदनों पर विचार नहीं होगा किन्तु लेकिन वार्ड की महिलाओं का कहना है कि वे सभी किस आधार पर दावा आपत्ति करें क्योंकि उनका नाम सूची में है ही नहीं. हम पात्र है या अपात्र हमे नहीं पता क्योंकि हमारे आवेदनों की ऑनलाईन एंट्री ही नहीं की गयी है. आर्थिक रूप से विपन्न क्षेत्र गंजीपारा की शिकायतकर्ता महिलाओं का कहना है कि हम सभी अत्यंत गरीब मजदूर वर्ग के हैं और इस घोर लापरवाही के कारण हम शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो गये है. वार्ड क्रमांक 3 की महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर जांच कारवाई की मांग की हैं. साथ ही महतारी वंदन योजना के पोर्टल को दोबारा खुलवाकर आवेदनों की एंट्री कराने की मांग की हैं. इस दौरान रामशिला यादव, भारती यादव, राधिका यादव, श्यामा बाई, सीमा, बेनू बाई, कंचन यादव, टिकेश्वरी यादव, प्रमिला यादव, भारतीय यादव, सरोज यादव, दामिनी यादव, लता वर्मा, मानबाई यादव, सीमा यादव जमा बाई यादव, गायत्री यादव, मनीष यादव, वर्षा नामदेव, माहेश्वरी यादव, संगीता यादव, पार्वती यादव, प्रभा नामदेव सहित बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाए मौजूद रही.