Advertisement
Uncategorized

कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट में उमड़ा आस्था का सैलाब गंगा आरती और दीपदान ने बनाया हरिद्वार-काशी जैसा अद्भुत नज़ारा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार शाम खैरागढ़ का ऐतिहासिक दाऊचौरा स्थित महादेव घाट आस्था और श्रद्धा का केंद्र बन गया। महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं शीतला मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरिद्वार और काशी की तर्ज पर गंगा आरती और दीपदान का भव्य आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर मां गंगा की आरती में भाग लिया जिससे पूरा घाट दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। आयोजन की तैयारियां कई दिनों से जोरों पर थी। समाजसेवी संस्थाओं और नगर पालिका ने घाट की साफ-सफाई रंग-रोगन और सजावट कर माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया था। शाम 6 बजे दीपदान और लोकप्रिय म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों की दुनिया के भजनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच जैसे ही गंगा आरती आरंभ हुई पूरा वातावरण ‘हर हर गंगे’ के जयघोष से गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात रही। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सख्ती से संभालते हुए पुलिस दल ने कार्यक्रम को शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष गिरजानंद चंद्राकर उपस्थित रहे। विधायक श्रीमती वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा गंगा हमारी मां है उसकी स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने समिति को आयोजन के लिए बधाई दी और नगरवासियों से नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की अपील की। मंच पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल ठाकुर ने भक्ति में छत्तीसगढ़ी भजन की प्रस्तुति दी और महादेव घाट को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना नागरिकों से सहयोग किया अपील की। कार्यक्रम में विशेष तौर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रेम कुमार पटेल सहित क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी नीलाम्बर वर्मा, घम्मन साहू, नंद चंद्राकर, पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद व पालिका के सभापति श्रीमती रेखा विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, अजय जैन, रूपेंद्र रजक, पुष्पा सिंदूर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि भगवत शरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, समाजसेविका नीलिमा गोस्वामी, नीलम राजपूत, समाजसेवी सूरज देवांगन, प्रदीप अग्रवाल, जितेन्द्र रजक, सावन सोनी, उत्तम दसरिया, आकाश तिवारी, चंद्रेश कोसरे, उर्मिला यादव, गौरी यादव, शैल यादव, सुशीला रजक, सुमन यादव, जानकी बाई एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। आयोजन समिति के संयोजक डॉ.अरुण भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए घोषणा की कि अगले वर्ष गंगा आरती और भी भव्य रूप में होगी और समूचे आयोजन को इको फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का वितरण किया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page