कानून जानने से व्यक्ति को संविधान द्वारा प्राप्त शक्तियों का ज्ञान होता है- सीके कश्यप

केंद्रीय विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ द्वारा शुक्रवार 3 फरवरी को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन केंद्रीय विद्यालय में किया गया जहां सर्वप्रथम पैरालीगल वालेंटियर गोलुदास व छविराज द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, टोनही प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, आदिवासियों के अधिकार व महिलाओं के अधिकार से संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाया गया. कार्यकम में चन्द्र कुमार कश्यप अध्यक्ष तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ ने छात्रों को संबोधित करते हुये पॉक्सो एक्ट के बारे में बताते हुये कहा कि यौन अपराधों से बच् चों का संरक्षण करने के लिये पॉक्सो अधिनियम बनाया गया है. इस कानून के जरिये नाबालिग बच् चों के प्रति यौन उत्पीडऩ, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध व छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है. इस कानून के अंतर्गत अलग-अलग अपराध के लिये अलग-अलग सजा निर्धारित की गई है. इस कानून के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका की सहमति, असहमति का कोई अर्थ नहीं होता है.

उन्होंने आगे मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया कि आज के भारत में कुछ साधारण टू-व्हीलर चालकों के लिये नियम है जिसमें बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, शराब पीकर गाड़ी ना चलायें, सही तरीके से इंडिकेटर का उपयोग करें, हमेशा गाड़ी चलाते समय सामने की तरफ नजर बनाए रखें और ध्यान से गाड़ी चलायें, पीछे की ओर से आती हुई गाडिय़ों पर मिरर की मदद से ध्यान बनाये रखें, ओवरटेक करते समय सभी नियमों का ध्यान रखें, बाइक ड्राइवर के साथ और एक ही व्यक्ति बैठ सकता है. भारत में हर साल लाखों लोगों की मृत्यु मात्र रोड एक्सीडेंट के कारण होती है और रोड एक्सीडेंट सबसे बड़ा कारण है ट्रैफिक नियमों का सही ज्ञान ना होना. साइबर अपराध के बारे में बताया किसी भी कम्प्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कम्प्यूटर से कोई अपराध करना कम्प्यूटर अपराध कहलाता है. किसी की निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना. हमें विज्ञान के आविष्कार का सदुपयोग करना चाहिए ना कि दुरुपयोग, लोग फर्जी कॉल या एसएमएस आदि माध्यमों से ठगी कर रहे है उनसे हमें बचना चाहिये और हमेशा अपने नेट बैंकिंग पेटीएम फोन पर आदि का पासवर्ड समय पर समय पर बदलते रहना चाहिये. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण लोकेश कुमार, एस रेड्डी मंल्ला, राधेश्याम वैष्णव, मोहनी साहू, अमरनाथ पाठक, रचना पाल, अमृता चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे.

Exit mobile version