
ग्रामीणों में दिखा स्वालंबन को लेकर उत्साह
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला मुख्यालय से लगे समीपस्थ ग्राम कांचरी में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ गुरुवार 27 नवम्बर को हुआ। कुलपति प्रो.लवली शर्मा के संरक्षण में कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी कुलपति प्रो.राजन यादव के प्रेरक संबोधन के साथ हुई जिसमें उन्होंने एनएसएस की महत्ता और युवा शक्ति की भूमिका पर विशेष जोर दिया। उन्होंने याद दिलाया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी की जन्मशताब्दी वर्ष पर की गई थी जिसका मूल उद्देश्य छात्रों को समाज सेवा से जोड़ना और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। उद्घाटन अवसर पर अधिष्ठाता प्रो.नमन दत्त, डॉ.लिकेश्वर वर्मा, डॉ.हरिओम हरि, एनएसएस अधिकारी डॉ.दिवाकर कश्यप संगतकार डॉ.नत्थू तोड़े सहित गांव के पांच सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।
संगीत शिक्षा से बच्चों में उमंग प्रभात फेरी के साथ स्वयंसेवकों का स्वच्छता संदेश
शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकालकर गांव में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश दिया। इसके बाद सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई कर स्कूली बच्चों को योग एवं संगीत की प्रारंभिक शिक्षा दी गई। दिनभर चले शैक्षणिक सत्रों में विषय विशेषज्ञ के रूप में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.नमन दत्त और कंप्यूटर केंद्र प्रभारी डॉ.प्रबोध गुप्ता ने बच्चों और ग्रामीणों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। उनके रोचक व्याख्यानों से ग्रामीणों में नई सीख और उत्साह का संचार हुआ।