कांग्रेस सरकार ने शिक्षा पर ध्यान दिया, भाजपा सरकार शराब खोरी पर ध्यान दे रही है- जैन

जालबाँधा में सरकारी शराब दुकान खोले जाने को लेकर बढ़ रहा विरोध
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले में खुलने वाली नई कंपोजिशन शराब दुकान के विरुद्ध सचिव ग्राम पंचायत जालबांधा को ज्ञापन सौंपते हुये एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने जालबांधा से खैरागढ़ और घुमका कॉलेज की दूरी अधिक होने की वजह से 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं को कॉलेज की शिक्षा लेने से वंचित न होना पड़े इसलिए जालबांधा में नये कॉलेज एवं शिक्षा के स्तर को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये नये आत्मानंद स्कूल की स्थापना की। ठीक इसके विपरीत जब से भाजपा की सरकार आई है मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री विष्णु देव साय इन्हीं युवाओं को नशे में धकेलने की साजिश रच रहे हैं, जिसका हम घोर विरोध करते है। जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर भविष्य में जालबांधा में नया शराब दुकान खुलता है, तो जिला युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिसके लिये ग्राम पंचायत स्वयं जिम्मेदार रहेगी। ज्ञापन सौपने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन जिला उपाध्यक्ष निलेश वर्मा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष रिंकू गुप्ता शामिल हुये
आबकारी विभाग के द्वारा प्रस्ताव मांगा गया था सर्वसम्मति से प्रस्ताव बनाकर आबकारी विभाग को दिया जा चुका है शासन का योजना है तो शराब दुकान खुल जाएगी
दुलार दास कोसरे, सचिव ग्राम पंचायत जालबांधा
ग्राम पंचायत के द्वारा स्वेच्छा से शराब दुकान खोलने के लिए आवेदन दिया गया था जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
डी.के.देवांगन, जिला आबकारी अधिकारी केसीजी