Advertisement
पॉलिटिक्स

खम्हारडीह में नाली निर्माण व गर्रापार में बोर खनन के लिये एक-एक लाख की घोषणा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम खम्हारडीह व गर्रापार में आयोजित दो दिवसीय मानस गान का शुभारंभ क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती आरती रिंकु महोबिया, साहू समाज के जिलाध्यक्ष टीलेश्वर साहू, जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत, गोरेलाल वर्मा, सरपंच श्रीमती सुनैना, कमलेश वर्मा व बहलराम वर्मा उपस्थित थे. इस दौरान जिपं सभापति घम्मन साहू ने कहा कि आज गांव-गांव में भगवान के प्रति अटूट आस्था व धर्म के प्रति श्रद्धा के कारण ही एक-दूसरे के प्रति प्रेम व भाईचारा बना हुआ है और भगवान श्रीराम के आर्दश को अपने जीवन में उतारेंगे तभी इस आयोजन की सार्थकता है. ग्राम खम्हारडीह में अपनी निधि से वार्ड क्र.08 में पक्का नाली निर्माण के लिये 1 लाख रूपये तथा ग्राम गर्रापार में बोर खनन के लिये 1 लाख रूपये की घोषणा की. इस अवसर पर जीएल चौधरी, हेमरदास साहू, बरातु राम, विचार दास सहित बड़ी सख्यां में ग्रामीणजन उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page