कांग्रेस की जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची से साहू समाज गहरी नाराजगी

पत्रवार्ता लेकर साहू समाज ने जताई प्रत्याशी चयन को लेकर आपत्ति
कांग्रेस पर साहू समाज को उपेक्षित करने का लगा आरोप
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बीती रात कांग्रेस द्वारा जारी जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अनुशंसित सूची पर अब जिले में बड़ा विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस द्वारा जारी सूची में साहू समाज से एक भी प्रत्याशी का नाम न होने पर समाज में गहरी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूरे मामले को लेकर जिला साहू संघ द्वारा मंगलवार को खैरागढ़ सोनेसरार स्थित साहू समाज भवन में पत्रवार्ता लेकर कांग्रेस द्वारा जारी सूची पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया है। साहू समाज के जिलाध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी सूची में 7 सीटों पर एक ही समाज विशेष को प्राथमिकता दी गई है साहू समाज जिले में दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला समाज है ऐसे में कांग्रेस की सूची में 10 में से एक भी सीट पर समाज के एक भी व्यक्ति का नाम न होने से समाज काफी व्यथित और आक्रोशित है यदि कांग्रेस द्वारा 10 में से 1 भी सीट पर समाज के प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए तो आगामी चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान होगा क्योंकि कांग्रेस द्वारा जारी सूची में साहू समाज के साथ ही अन्य लगभग सभी समाज को नजरअंदाज किया गया है। जिला अध्यक्ष टीलेश्वर ने क्षेत्र क्रमांक 6 पांडादाह से लोकप्रिय प्रत्याशी विप्लव साहू को प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है वहीं कांग्रेस की सूची में अपना नाम न होने पर विप्लव साहू ने कहा कि ये सूची मेरे लिए भी आश्चर्यचकित करने वाली है क्योंकि उस क्षेत्र के लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में मेरा ही नाम है ऐसे में कांग्रेस से टिकट न मिलना सोचने वाली बात है। विप्लव ने वार्ता में कहा कि उस क्षेत्र की जनता, कार्यकर्ता और मेरा समाज ये चाहता कि मैं चुनाव लडू। इसी कारण मैंने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। वार्ता में साहू समाज के भुनेश्वर साहू, यदु कुमार साहू सहित साहू समाज के अन्य पदाधिकारी व नेता मौजूद थे।