कांग्रेसी प्रमाणित करें कि वो मीराबाई चौक था- विक्रांत सिंह
मीरा बाई चौक तोड़फोड़ मामले में भाजपा ने की प्रेसवार्ता

विक्रांत ने कहा-वो मूर्ति मीरा बाई की थी ही नहीं
कांग्रेस बेबुनियाद बातें कर जनता को गुमराह न करें
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मीरा बाई चौक तोड़फोड़ मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस लगातार नगर पालिका पर बिना प्रस्ताव व जानकारी के मीरा बाई चौक को तोड़ने के आरोप लगा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर सीएमओ पर कार्रवाई की मांग भी की है लेकिन अब इस मामले में भाजपा की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ.बिसेसर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता घम्मन साहू, टीके चंदेल व खैरागढ़ भाजपा के पार्षदों ने पत्रकारवार्ता लेकर कांग्रेस पर बेबुनियाद बातें करके जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। वार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कांग्रेस द्वारा मीरा बाई चौक तोड़फोड़ मामले में लगाए जा रहे एक-एक आरोपों का सिलसिलेवार उत्तर दिया और बताया कि वह मूर्ति मीरा बाई की है ही नहीं। कांग्रेस के कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ बोलकर नगर की जनता को गुमराह कर रहे है और अगर वह मूर्ति मीरा बाई की है तो कांग्रेसी प्रमाणित करके दिखाएं। आगे विक्रांत ने कहा कि 2009 में मेरे कार्यकाल में ही उक्त चौक का निर्माण कार्य हुआ था चूंकि खैरागढ़ संगीत की नगरी है इसी कारण हमने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सहयोग से एक वीणाधारी महिला की मूर्ति वहां रख दी थी ताकि आने जाने वाले लोगों को संगीत नगरी में होने का एहसास हो। उसके बाद 2010 में चौक के सौंदर्यीकरण का दोबारा टेंडर हुआ और जो संरचना बनी उसमें उक्त मूर्ति नहीं आ पाई जिसके बाद उस मूर्ति को हमने अटल उद्यान के एक कमरे में रखवा दिया। 12 साल तक वह मूर्ति उस कमरे में ही रखी रही और 12 साल बाद 2022 में तत्कालीन नगर पालिका सीएमओ ने उक्त चौक का दोबारा सौंदर्यीकरण कराया और जो मूर्ति अटल उद्यान में रखी हुई थी उसे उक्त चौक में स्थापित कर दिया। फिर कुछ दिनों में किसी ने उस मूर्ति को मीरा बाई जैसे दिखने वाली बता दिया तब से ही उस चौक को बोल चाल की भाषा में मीरा बाई चौक कहा जाने लगा लेकिन नगर पालिका के रिकॉर्ड में मीरा बाई चौक के नाम से किसी चौक का नाम दर्ज नहीं है और कांग्रेसी आज मीरा बाई के अपमान की बातें कर रहे हैं। विक्रांत में आगे कहा कि मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहूंगा कि कितनी बार उन्होंने मीरा बाई की मूर्ति में एक फूल भी चढ़ाया है और कांग्रेसी बिना प्रस्ताव के चौक हटाने की बात कर रहे हैं। आगे कहा कि नगर पालिका के 2 अगस्त 2024 को प्रस्ताव हुआ है जिसमें आठवें बिंदु में अटल परिसर निर्माण हेतु स्थल चयन की बात कही गई है जिसके बाद 17 मार्च 2025 को हुई पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 4 में स्पष्ट रूप से उक्त चौक के स्थान पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही गई है।
कांग्रेस कर रही भारत रत्न स्व.अटल बिहारी का अपमान
कांग्रेस यह चाहती ही नहीं कि अटल जी की प्रतिमा वहां लग सके इसी कारण वो बेबुनियाद बातें करके नगर पालिका के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करके भारत रत्न व छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान कर रही है लेकिन एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते यह कहना चाहूंगा कि हम हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी का अपमान नहीं सहेंगे और मूर्ति उसी स्थान पर स्थापित करेंगे।
कांग्रेस के मिशन संडे पर भी विक्रांत ने कसा तंज
विक्रांत सिंह ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मिशन संडे पर भी तंज कसा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कतिपय नेताओं द्वारा लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस को मिशन संडे चलाना है तो छुईखदान व गंडई नगर पंचायत में चलाए यहां हमारे पार्षद सप्ताह के 7 दिन जनता की सेवा में उनके बीच रहते हैं। मिशन संडे चलाना ही था तो अपने 7 साल के कार्यकाल में क्यों नहीं चलाया कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में खैरागढ़ को सिर्फ बर्बाद करने का कार्य किया है। खैरागढ़ को संवारने का कार्य यदि किसी ने किया है तो वो भाजपा ने किया है। अंत में विक्रांत ने कहा कि अगर इस तरह के झूठे आरोप लगेंगे तो उसकी प्रतिक्रिया भी होगी और हम नहीं चाहते कि गड़े मुर्दे उखाड़े। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के बोझ से ही व्यथित होकर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने उनका साथ छोड़ कर भाजपा में आए कांग्रेसी जल आवर्धन योजना की बात करते हैं हमने छुईखदान और खैरागढ़ के लोगों को साफ पीने का पानी मिल सके इसके लिए छिंदारी बांध से पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए यह योजना लाई थी लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में इस योजना को पूरी तरह बदल दिया यही कारण है कि आज इस योजना के तहत नगर के लोगों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो रहा। कांग्रेस हम पर आरोप लगाने के पहले अपने गरेबान में झांक कर देखे वहीं वार्ता में जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कांग्रेसियों द्वारा चौक से पेड़ काटे जाने के आरोप पर कहा कि कांग्रेसियों को यह भी नही पता कि वहां पर एक भी पेड़ था ही नही तो कटेगा कहा और पेड़ नही कटा तो पर्यावरण का किस तरह से नुकसान हुआ। श्री सिंह ने तोड़फोड़ के दौरान आखिरी दिन लिए गए फोटो को मीडिया के सामने रखा जिसमे किसी तरह के पेड़ नही दिखाई दे रहे है।