कांग्रेसी पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की रखी मांग

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर पालिका में भाजपा के पूर्व पार्षद पर नगर पालिका कार्यालय आकर कांग्रेसी पार्षदों पर भाजपा प्रवेश का दबाव बनाने और शासकीय कार्यों में अवैधानिक रूप से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुये कांग्रेसी पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। नपा सभापति दीपक देवांगन, पुरुषोत्तम वर्मा, सुमित टांडिया, शत्रुहन घृतलहरे, दिलीप राजपूत, दिलीप लहरे, शैलेन्द्र वर्मा, टिकेश्वरी पटेल, सुमन पटेल ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वे नगर के विभिन्न वार्डों के निर्वाचित पार्षद होकर वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि भाजपा के पूर्व पार्षद रामाधार रजक किसी पद में नहीं होने के बाद भी रोज नपा कार्यालय पहुंचकर विभिन्न विभागों के फाइलों को निकालकर और कांग्रेसी पार्षदों द्वारा किये जा रहे कार्यों में बिना किसी अधिकारी कर्मचारियों पर उल्टा सीधा दबाव बनाकर व्यवधान पैदा कर रहे हैं। मामले में कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि इसे लेकर वो सीएमओ से भी कई बार मौखिक शिकायत कर पूर्व भाजपा पार्षद के हस्तक्षेप को रोकने कह चुके है, लेकिन सत्ता सरकार आते ही रामाधर रजक कार्यालय में आकर फाइलो का अवलोकन कर विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहे है। कांग्रेसी पार्षदों ने शिकायत में बताया कि पूर्व भाजपा पार्षद रामाधार रजक द्वारा भाजपा प्रवेश के लिये राजनीतिक धौंस दिखाकर दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाते हुये कहा कि पूर्व पार्षद अनाधिकृत रूप से प्रधानमंत्री आवास में स्वीकृत पार्षदों के वार्डों के हितग्राहियों की राशि को बिना कारण के अधिकारियों पर दबाव बनाकर भुगतान रूकवा रहे है और अपने लोगो को गलत तरीके से राशि का आबंटन करवा रहे है।

कांग्रेसी पार्षदो की आपत्ति को लेकर लोगों का कहना है कि चार बार के पार्षद और उपाध्यक्ष पद पर काम कर चुके रामाधार रजक को लेकर कांग्रेसी पार्षद मिथ्या आरोप लगा रहे है। नपा सार्वजनिक कार्यालय है जहाँ आम के अलावा खास लोग भी मूलभूत सुविधाओं की कमी होने पर कभी भी आ जा सकते है। लंबा कार्यानुभव और नपा अधिनियमों के तहत उनके द्वारा जानकारी लेने और उसके सार्वजनिक होने पर पोल खुल जाने के डर से कांग्रेसी आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि संस्था प्रमुख होने के नाते अनावश्यक हस्तक्षेप की जानकारी होने पर कार्यालयीन कर्मचारीयों की शिकायत पर सीएमओ इसमे रोक लगा सकते है। अलग अलग वार्डों से चुनकर आई महिला वार्ड पार्षदों के पतियों का नपा में सीधे हस्तक्षेप को रोकने की दिशा मे नपा को पहले कद कदम उठाना चाहिए।

आरोप अनर्गल

सत्ता जाने के बाद से कांग्रेसी पार्षद बौखला गये है। दो सालों में उनके वार्ड और शहर में विकास कार्य ठप्प है। इसके चलते अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

रामाधार रजक, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका

Exit mobile version