सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. क्षेत्र के कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर खैरागढ़ आने का आमंत्रण दिया है। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी की अगुवाई में विगत दिनों कांग्रेसियों का दल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला और उन्हें क्षेत्र की विविध समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान कांग्रेसियों ने क्षेत्र की जनता से संवाद और भेंट मुलाकात के लिये आमंत्रित किया है। श्री बघेल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुये शीघ्र खैरागढ़ आने आश्वासन दिया है।