

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला कार्यालय परिसर (कलेक्ट्रेट) में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह और सकारात्मक माहौल के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट, मैं भारत हूं” के अनुरूप किया गया। मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश केसीजी मोहिनी कंवर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, वनमंडलाधिकारी पंकज सिंह राजपूत और जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रेम कुमार पटेल भी मौजूद रहे। मोहिनी कंवर ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों और नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई तथा कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी नागरिकों से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने भी मतदाताओं को लोकतंत्र का आधार बताते हुए जागरूक भागीदारी का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय विभिन्न कॉलेजों और डाइट खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में रीना वर्मा प्रथम, यामेंद्र वर्मा द्वितीय और लिलेश्वरी रजक तृतीय स्थान पर रहीं। नव पंजीकृत मतदाता सिया नरवाल और सूर्यकांत वर्मा को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें ईपिक कार्ड सौंपे गए। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी कमरून निशा, संजय वर्मा एवं शांति यादव को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे, पूजा पींचा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
