कलेक्टर से मुलाकात कर कांग्रेसियों ने लगाया भेदभाव का आरोप
विधायक प्रतिनिधि देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने रखी अपनी बात
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. कलेक्टर से मुलाकात कर कांग्रेसियों ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा व अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल से मिलकर कांग्रेस पार्षदों ने विकास कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा की और कांग्रेस समर्थित वार्ड की समस्या को लेकर भेदभाव करने का गंभीर आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस पार्षदों की वार्ड में राशि स्वीकृत करने का मांग की। नगर के वार्ड क्र.15 अमलीडीह खुर्द एवं वार्ड क्र.20 खम्हरिया जो कि अनुसूचित जाति बाहुल्य के साथ ही ग्रामीण वार्ड हैं जहां भाजपा शासन में एक रुपया भी स्वीकृत नहीं किया गया है जिसके बाद भेदभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बीते वर्ष वार्ड क्र.9 इतवारी बाजार में भी भेदभाव हुआ था और इस वर्ष भी वहीं काम दोबारा दोहराया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिन नगर पालिका में आहूत सामान्य सभा की बैठक में इस मुद्दे को इतवारी बाजार के वार्ड पार्षद और कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने गंभीरता से उठाया था। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर और सभापति विनय देवांगन द्वारा सभा में ही इस बात की सहमति दी गई थी कि हमारी जिम्मेदारी है काम सबको मिलेगा किसी के साथ भेदभाव नही किया जाएगा लेकिन आज फिर उल्टा हो गया जरूरतमंद वार्ड में काम नही दिया गया है और वार्ड में एक रुपये का भी काम स्वीकृत नही किया गया है। बताया गया कि नगर पालिक को शासन द्वारा अधोसंरचना मद से 2 करोड़ 98 लाख प्राप्त हुआ था जिसमे कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डो में राशि विकास के लिये नही दी गई है जिससे वार्डवासियो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर व सीएमओ प्रमोद शुक्ला पर कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में अनदेखी व भेदभाव करने का आरोप लगाया है एवं नगर के अन्य कांग्रेसी वार्डो में स्वीकृति प्रदान नहीं होने पर सीएमओ प्रमोद शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस नेताओं की आपत्ति व समस्या सुनने के बाद कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने दूरभाष पर तत्काल सीएमओ प्रमोद शुक्ला को फटकार लगाई और कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में राशि स्वीकृत करने का निर्देश दिया। चर्चा के दौरान नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शत्रुघन घृतलहरे, दिलीप लहरे, दयाराम पटेल सहित पार्षदगण मौजूद थे।