KCG
कलेक्टर वर्मा ने जिले के बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने जिले में बुधवार को सुबह 9 से 12 के मध्य संचालित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हायर सेकेण्डरी स्कूल खैरागढ़, हायर सेकेण्डरी स्कूल पांडादाह सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में आयोजित दसवीं की व्यावसायिक प्रश्न पत्र के परीक्षार्थियों का मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने परीक्षा केंद्र में उपस्थित, ड्यूटी में तैनात शिक्षक, कौन से विषय में किसकी ड्यूटी लगानी है और किसकी ड्यूटी लगाई गई है इन सभी की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत मौजूद रहे।