प्रेक्षक मनिवासगन एस.ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

नगर पंचायत छुईखदान और नगर पंचायत गंडई पहुंचे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य के लिये नियुक्त प्रेक्षक आईएफएस मनिवासगन एस. ने नगरीय निकाय के तहत नगर पंचायत छुईखदान और नगर पंचायत गंडई में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिये हुये मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा एवं एसपी त्रिलोक बंसल भी मौजूद रहें। प्रेक्षक मनिवासगन एस. ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले नगर पंचायत गंडई के मतदान केन्द्र क्रमांक 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14 व 15 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात नगर पंचायत छुईखदान के मतदान केन्द्र क्रमांक क्रमश: 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11 व 12 का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को ईव्हीएम से मतदान करने की जानकारी मतदाताओं को देने तथा मतदान प्रक्रिया से जुड़े निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, ईवीएम नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, रिटर्निंग आफिसर गंडई एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, रिटर्निंग अधिकारी छुईखदान एवं गंडई तहसीलदार आशिष कुमार देवहारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।