
मदराकोही, सलोनी, रेंगाकठेरा, पवनतरा व जालबांधा शिविर का किया निरीक्षण
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने गुरुवार को राज्य शासन की नवीनतम महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने के लिए आयोजित विशेष शिविर व केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने शिविर व केंद्रों में योजना से लाभान्वित होने उत्साहित महिलाओं को अधिकाधिक और व्यवस्थित ढंग से आवेदन प्रदान करने सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश दिए. कलेक्टर श्री वर्मा ने इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर मदराकोही, सलोनी, रेंगाकठेरा, पवनतरा एवं जालबांधा में लगाए गए शिविर व फॉर्म वितरण केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मातृ शक्तियों में योजना से लाभान्वित होने के लिए गजब का उत्साह देखा गया. इन शिविरों में बड़ी संख्या में पहुंची माताएं-बहनें कतारबद्ध होकर आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी करते हुए नज़र आए. वहीं कुछ महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. कलेक्टर श्री वर्मा ने महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भर रहे महिलाओं से कहा कि शासन की यह बहुत अच्छी और महत्त्वकांक्षी योजना है. सभी पात्र मातृ शक्तियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. आवेदन भरने के लिए 13 दिन का समय है, इसलिए पूरी सावधानी से आवेदन भरें. जो आवेदन नहीं भर सकते हैं उनके आवेदन भरने के लिये स्थानीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस मौके पर खैरागढ़ एसडीएम प्रकाश राजपूत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
जनपद पंचायतों का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री वर्मा ने शनिवार को खैरागढ़ एवं छुईखदान जनपद पंचायत का औचक निरीक्षण कर महतारी वंदन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की वस्तु स्थिति जानी. उन्होंने दोनों जनपद पंचायत में राज्य शासन की नवीनतम महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन पंजीयन कार्यों को लेकर जानकारी ली वहीं ऑनलाइन पंजीयन कार्य में तेजी लाने आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर श्री वर्मा ने ऑफलाइन फॉर्म लेने के अलावा उसे ऑनलाइन पंजीयन करने की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये और इसके लिए उन्होंने अंतर विभागीय सहयोग लेने मार्गदर्शन दिया. खैरागढ़ एवं छुईखदान जनपद पंचायत कार्यालय का मुआयना कर उन्होंने कार्यलय को व्यवस्थित करने निर्देश दिये वहीं अनुपयोगी समानों के लिए उचित समाधान निकालने कहा. इस दौरान छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, छुईखदान जनपद पंचायत सीईओ जेएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.