कलेक्टर ने बाढ़ पीड़ित परिजन को दी राहत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत उपलब्ध कराने प्रशासन ने एक बार फिर संवेदनशील पहल की है। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र आरबीसी 6-4 के अंतर्गत बाढ़ के दौरान डूबने से हुई वार्ड क्रमांक 18 अंबेडकर वार्ड खैरागढ़ निवासी अमित यादव की मौत पर उनकी पत्नी एवं निकटतम वारिस नीरा यादव के लिए 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर दी है। जारी आदेश में कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया है कि स्वीकृत राशि का आहरण कर परिजन को भुगतान शीघ्रतम सुनिश्चित किया जाए जिससे परिवार को समय पर राहत मिल सके। प्रशासन का कहना है कि प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों को सहयोग प्रदान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में जिले में ऐसे प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई कर पात्र हितग्राहियों को आर्थिक संबल उपलब्ध कराया जा रहा है।

Exit mobile version