Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

कलेक्टर ने पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने ली समीक्षा बैठक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जनपद पंचायत छुईखदान के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पीवीटीजी बसाहटों में पीएम जनमन योजना अंतर्गत विभागवार प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम जनमन योजना के तहत शामिल योजनाओं का शत्-प्रतिशत लाभ पीवीटीजी परिवारों तक पहुंचे।

उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत बैगा परिवारों को आधार कार्ड, राशनकार्ड, पेयजल, जनधन खाते व विद्युत आदि मिल रही सुविधाओं के संबध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जनपद पंचायत परिसर में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि राज्य में द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान 23 अगस्त से 10 सितंबर 2024 के मध्य पीवीटीजी निवासरत जिलों एवं बसाहटों में आईईसी कैम्प चलाया जायेगा ताकि पीवीटीजी सदस्यों को एवं उनकी बसाहटों में शिविर के माध्यम से शेष सदस्यों को आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पीएम जनधन इत्यादि से संतृप्त किया जा सके। इसके साथ ही आवश्यक सुविधाएं जैसे पक्का आवास, संपर्क सड़के, विद्युतीकरण एवं पेयजल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराने में गति लाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान सितम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री का पीवीटीजी राज्यों के लाभार्थियों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, सुमन राज, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे, सहायक आयुक्त आदिवासी श्रीकांत देव, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, लोक स्वास्थ्य मंत्री विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी सोनवाने, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जमुलकर, लीड बैंक मैनेजर आशीष शारदे, जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ रवि सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page