कलेक्टर ने नाम निर्देशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के लिए बनाए गए नाम निर्देशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नगर पंचायत छुईखदान व नगर पंचायत गंडई के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में नाम निर्देशन केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छुईखदान तहसील कार्यालय और गंडई तहसील कार्यालय में स्थापित नाम निर्देशन केंद्रों का दौरा कर नाम निर्देशन प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने दोनों नगर पंचायत के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों से चर्चा कर चुनाव संबंधित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। नाम निर्देशन के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं, नाम निर्देशन पंजी, नाम निर्देशन पत्र प्रारूप, मतदाता सूची प्रतिलिपि प्राप्त करने बनाए गए काउंटरों का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम सुश्री रेणुका रात्रे सहित निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।