अविलम्ब दुकानों के आबंटन की कार्यवाही पूर्ण करने दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने नगर के इतवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाजार क्षेत्र में निर्मित दुकानों के आबंटन को लेकर स्थल निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने निर्मित दुकानों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी लेकर आबंटन प्रक्रिया की कार्यवाही को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्थायी धरना प्रदर्शन के लिये चिन्हांकित स्थल इतवारी बाजार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मंच निर्माण सहित अन्य व्यवस्था की विस्तृत जानकरी ली। उन्होंने एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू को निर्देशित किया कि आबंटन की प्रक्रिया की कार्यवाही को अविलम्ब अंतिम रूप दे ताकि व्यापारियों को जल्द लाभ पहुंचे। धरना स्थल पर होने वाले निर्माण कार्य को भी नियमत: जल्द शुरु कराने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि दुकानों के आबंटन होने से छोटे प्रभावित व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा वहीं बाजार में व्यवस्था भी दुरुस्त हो जाएगी साथ ही स्थायी धरना स्थल के निर्माण होने से पूर्व स्थल पर होने वाले ट्रैफिक दबाव भी कम हो जाएगा इससे आम जन को बड़ी राहत मिलेगी। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, सीएमओ नरेश वर्मा सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।