कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने तहसील स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का लिया जायजा
कलेक्टर ने खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई पहुंचकर कर शिविर का लिया जायजा
17 फरवरी को होगा जिला स्तरीय शिविर का आयोजन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. राजस्व से संबंधित मामलों के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रदेश के समस्त राजस्व निरीक्षक मंडल, तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है. उक्त निर्देश के परिपालन के लिये कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में आमजन तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिये आज शनिवार को जिले के 4 तहसील एवं 1 उपतहसील में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खैरागढ़, छुईखदान एवं गंडई में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने शिविर में आये आवेदकों से चर्चा की. वहीं मौके पर मौजूद राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सभी शिविरों में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें नामांतरण प्रकरण के 6, बटवारा प्रकरण के 6, अभिलेख सुधार प्रकरण के 3, नक्शा बटन प्रकरण के 2, द्वितीय किसान किताब के 1 सहित 19 अन्य आवेदन शामिल है. जिसे निराकरण के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया है, जो उक्त प्रकरणों की जांच कर निराकरण करेंगे. जिले के खैरागढ़, छुईखदान, गण्डई, साल्हेवारा में तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन के बाद अब 17 फ़रवरी को जिला मुख्यालय में राजस्व विभाग से जुड़े जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा. कलेक्टर चन्द्रकान्त वर्मा ने तिथिवार शिविर आयोजन के सम्बंध में आदेश जारी करते हुए शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में निर्देश दिए है.
4 तहसील व 1 उपतहसील में हुआ शिविर का आयोजन
जिले के खैरागढ़ और छुईखदान अनुभाग के सभी तहसीलों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें खैरागढ़, छुईखदान, गंडई तहसील एवं जालबांधा उपतहसील शामिल है. उक्त शिविर में राजस्व संबंधी मामलों जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे एवं उससे संबंधित समस्याओं के प्रकरण लिए गए. उनके राजस्व संबंधी समस्त समस्या के निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ-साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित थे.