राजनांदगांव
कलेक्टर के प्रयास से दिव्यांग को मिली इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम बिजलदेही के रहने वाले अजय निषाद पैर से दिव्यांग होने के कारण कोई भी कार्य नहीं कर पाता था. अजय निषाद पिता गुलाब निषाद ने कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार 27 सितंबर को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल दिलाने आवेदन सौंपा जिसके बाद समाज कल्याण विभाग ने कलेक्टर के निर्देश के बाद इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल उपलब्ध करवाई.

बिजलदेही के 80 फीसदी तक दिव्यांग अजय ने बताया कि दिव्यांग होने के चलते कामकाज में परेशानी होती रही हैं और आवाजाही के लिये भी उसे आश्रय व मदद तलाश करनी पड़ती थी. गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में अजय को कलेक्टर डॉ.सोनकर ने इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल प्रदान की. इस दौरान डिप्टी कलेक्टरद्वय टंकेश्वर साहू व आभा तिवारी सहित समाज कल्याण विभाग और जनपद पंचायत खैरागढ़ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.