कलेक्टर के आश्वासन के बाद कांग्रेस का धरना प्रदर्शन रद्द

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बीते 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता लेकर नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया गया था और खैरागढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर भ्रष्टाचार की जांच व कार्यवाही के लिये 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। ज्ञापन में 7 दिनों के भीतर भी कोई कार्यवाही न होने पर विशाल धरना प्रदर्शन व सीएमओ का पुतला दहन करने की चेतावनी दी गई थी। इसी के तहत 13 दिसंबर को अब तक सीएमओ के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से नाराज विधायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन व पुतला दहन करने वाले थे लेकिन आनन-फानन में कलेक्टर ने विधायक यशोदा वर्मा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाकर आश्वासन दिया है कि जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद मामले में निश्चित ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर के आश्वासन बाद विधायक यशोदा वर्मा ने इस मामले में आगे कहा कि अगर आने वाले 7 दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो हम नगर पालिका के साथ-साथ कलेक्ट्रेट का भी घेराव करेंगे।

Exit mobile version