कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई एनसीओआरडी की महती बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में नशा उन्मूलन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टर सभा कक्ष में एनसीओआरडी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार, युवाओं व छात्रों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति तथा नियंत्रण तंत्र को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर चंद्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों सहित आसपास के क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश भी दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में नशा उन्मूलन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर आईईसी गतिविधियाँ एवं नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया साथ ही स्कूल-कॉलेजों में नशा मुक्ति जागरूकता सत्र, शपथ कार्यक्रम तथा युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभागों को संयुक्त रूप से औषधि प्रतिष्ठानों का नियमित निरीक्षण करने और बिना अनुमति या संदिग्ध गतिविधियों में संलग्न दुकानों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, दोनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version