स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बने प्रेमलाल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ जहां प्रेमलाल पाल को जिला अध्यक्ष चुना गया. ज्ञात हो कि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई में बुधवार को राजनांदगांव जिला अध्यक्ष संतोष चौहान एवं कर्मचारी नेता शिव कुमार श्रीवास्तव, जयंत मेश्राम के नेतृत्व में खैरागढ़ एवं छुईखदान ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ. श्री चौहान के मार्गदर्शन में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ जहां जिला अध्यक्ष का दायित्व प्रेमलाल पाल को दिया गया वहीं जिला उपाध्यक्ष मो.सगीर कुरैशी, रज्जब खान एवं श्रीमती हिरोंदी लहरे बनाया गया.

जिला सचिव कीर्तन सिंह चन्द्रवंशी, सहसचिव दीनदयाल चन्द्रवंशी व पुसूदास जोशी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र उइके, संगठन सचिव संजय वर्मा, श्रीमती जमुना पटेल व श्रीमती कीर्ति साहू को बनाया गया तथा मीडिया प्रभारी का दायित्व जागेश्वर साहू, संतोष कुमार बर्वे व राजकुमार कोठारी को सौंपा गया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राजनांदगांव जिला अध्यक्ष संतोष चौहान के द्वारा बधाइ दी गई साथ ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जागेश्वर साहू, संतोष बर्वे व राजकुमार कोठारी ने दी.