कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताई छात्रों की परेशानी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डोंगरगढ़ व खैरागढ़ मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम करेला (भंडारपुर) में महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जिपं सदस्य पुष्पा गौकरन वर्मा सहित करेला सरपंच कौशिल्या कंवर, हिरामन कोसरे, उदयलाल वर्मा, जगनलाल सेन, थानसिंह वर्मा, श्यामसाय, गंैदलाल ठाकुर, किशोर सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि करेला (भंडारपुर) अंचल से महाविद्यालयों की दूरी लगभग 25 से 30 किमी पड़ता है जिसके कारण छात्रों को आवागमन में परेशानी होती है. अंचल में लगभग 9 हायर सेकंड्री स्कूल संचालित है जिसमें भंडारपुर, ढारा, मोहारा, उरईडबरी, चिचोला, मुढ़ीपार, टोलागांव व देवकट्टा हायर सेकंड्री स्कूल शामिल है. इन स्कूलों में लगभग 4 हजार बच्चें अध्ययनरत हैं.
इन महाविद्यालयों से उत्तीर्ण होकर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये लंबी दूरी तय कर महाविद्यालय जाना पड़ता है लेकिन अधिकांश छात्र लंबी दूरी के साथ ही आवागमन के साधन की कमी के चलते अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. खासकर छात्राएं अधिक दूरी के कारण 12वीं तक ही पढ़ाई कर पाते हैं. क्षेत्रवासियों ने बताया कि ग्राम करेला में मुख्य मार्ग से लगे हुये लगभग 30 एकड़ शासकीय भूमि मौजूद है जहां सर्वसुविधायुक्त महाविद्यालय का निर्माण कर इसका संचालन किया जा सकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि छात्रों के उज् जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुये ग्राम करेला (भंडारपुर) में अतिशीघ्र महाविद्यालय शुरू किया जाये.