करंट लगने से छत से नीचे गिरा मजदूर, मौके पर हुई मौत
ढीमरीनकुंआ में निर्माणाधीन मकान की ढलाई में लगा था मृतक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. निर्माणाधीन मकान में छत की ढलाई का काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम अमलीडीह कला निवासी कुरूक्षेत्र (कानू) धुर्वे पिता झग्गर धुर्वे उम्र 45 वर्ष ग्राम ढीमरीनकुंआ में गुरूवार 8 अगस्त की सुबह से अपने साथियों के साथ चंदन ढाबा के पास निर्माणाधीन मकान की ढलाई का काम कर रहा था। इसी बीच ढलाई के काम में मशगुल कानू सुबह तकरीबन 11 बजे छत के पास से गुजरी विद्युत हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने के बाद सीधे छत से नीचे गिर पड़ा। इस घटना की जानकारी के बाद ढलाई के काम में लगे अन्य मजदूरों सहित सरपंच दिनेश वर्मा, ठेकेदार देवानंद मंडावी सहित अन्य ग्रामीण उसके पास पहुंचे और आनन-फानन में मोटर सायकल में किसी तरह बैठाकर छुईखदान के सरकारी अस्पताल में उसे ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ब्लॉक के बैगाटोला निवासी निखिल वर्मा पिता रामरतन वर्मा जो वर्तमान में भिलाई में निवास करते हैं के द्वारा ढीमरीनकुंआ में मकान का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण के दौरान छत के करीब से गुजरे विद्युत विभाग के खुले तार को लेकर ठेकेदार देवानंद ने भवन निर्माण करवा रहे निखिल वर्मा को छत के पास से तार हटाने के लिये कई बार कहा था लेकिन वह नहीं माना और खतरा मोल लेकर ढलाई का काम करवाया और इस बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। चिकित्सकों ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जिसके बाद देर शाम मृत युवक का अंतिम संस्कार गृह ग्राम अमलीडीह में किया गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है। मामले की सूचना विद्युत कंपनी सहित पुलिस थाने में दी गई है।
मजदूरों व ठेकेदार के मना करने के बाद भी मकान बनवा रहे लोगों ने जोर देकर खतरे के बीच ढलाई का काम करवाया जिसके कारण निर्दोष युवक की असमय मौत हो गई है। मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई है।
दिनेश वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत अमलीडीह कला
दुर्घटना की जानकारी देर से मिली, मामले में दल गठित कर विवेचना की जायेगी।
सतीश ठाकुर, जेई सीएसपीडीसीएल खैरागढ़ ग्रामीण