करंट की चपेट में आया युवक बाल-बाल बचा

सिविल अस्पताल में चल रहा इलाज

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. घर की पुट्टी कर करंट की चपेट में आने वाला युवक बाल-बाल बच गया जिसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी अनुसार ग्राम कुर्रूभाट निवासी दीपक पिता छगनलाल मंडावी उम्र 25 साल मंगलवार 21 जून की दोपहर 3:30 बजे धरमपुरा शनि मंदिर के पास दीक्षित परिवार के एक मकान में पुट्टी कर रहा था. इसी दौरान सीढ़ी के पास से तार गया हुआ था जिसमें करंट था. काम करते-करते युवक करंट की चपेट में आ गया, गनिमत करंट के झटका देने से युवक सीढ़ी से गिर गया और उसकी जान बच गई लेकिन सीढ़ी से गिरने के कारण युवक घायल हो गया है. घायल युवक को आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

Exit mobile version