कम्प्यूटर की परीक्षा पास कराने छात्रों से रुपयों की मांग, कलेक्टर से हुई शिकायत
कलेक्टर से शिकायत के बाद छात्रों को कार्यवाही का इंतजार
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. शहर के सिविल लाइन में संचालित कम्प्यूटर सेंटर के संचालक पर वहीं अध्ययनरत छात्रों ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग की है. डॉ.सीवी रमन विवि बिलासपुर से संबंध संस्था आईआईटी इंस्टीट्यूट में पीजीडीसीए एवं डीसीए वर्ष 20023-24 के छात्रों ने इंस्टीट्यूट के संचालक राजेश देवांगन पर मनमानी का आरोप लगाया है. कलेक्ट्रेट पहुँचे इंस्टीट्यूट के छात्रों ने अपने शिकायत में बताया कि सभी छात्र-छात्राएं पीजीडीसीए और डीसीए की परीक्षा में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुये हैं. सभी छात्र-छात्राएं संस्थान के नियमित छात्र हैं. पीजीडीसीए एवं डीसीए की परीक्षा के बाद आए परिणामों में सभी परीक्षार्थियों को तीन से चार विषयों में 1-1 अंक बहुत से छात्रों को मिला है. मामले में संचालक राजेश देवांगन से छात्रों द्वारा जानकारी लिए जाने पर उन्होंने पीजीडीसीए एवं डीसीए की परीक्षा तीन से चार विषयों में 1-1 नंबर के संबंध में परीक्षा में सर्वर समस्या के कारण विषयों में कम अंक मिलने के संबंध में जानकारी दी. छात्रों ने शिकायत में बताया कि सभी छात्र दो वर्षों तक संस्थान में नियमित छात्र रहे है. इसके बाद भी होने संचालक राजेश देवांगन द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण करने छात्रों से अतिरिक्त रुपयों की मांग की जा रही है. अभी पैसा जमा नहीं करेंगे तो लेट फीस चार्ज 500 रुपए अतिरिक्त लगेगा. छात्रों ने बताया कि संचालक द्वारा शिकायत पर कलेक्टर, मुख्यमंत्री को भी इसकी शिकायत करने पर कुछ भी करने और किसी के द्वारा कुछ बिगाड़ नहीं पाने जैसे धमकी भरे शब्दों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है. एक विषय में पास करने के लिए छात्रों से 300-300 रुपए की मांग की जा रही है. रूपये कमाने के चक्कर में छात्राओं को संचालक द्वारा अनुत्तीर्ण करने की शिकायत बताते छात्रों ने कहा कि पैसे की मांग बार-बार की जाती है और नहीं देने पर रूपयों के लिए प्रताड़ित किया जाता है. शिकायत करने पहुंचे छात्रों में सुमेन साहू, किरण निषाद, दीप्ती वर्मा, मुनिका वर्मा, ललित वर्मा आदि ने ए.डी.एम प्रेमकुमार पटेल को शिकायत देने मामले में संचालक पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.