कम्प्यूटर ऑपरेटरों के सामूहिक इस्तीफे के बाद नोडल अधिकारियों को बनाया धान खरीदी केन्द्र प्रभारी
देर शाम सहायक पंजीयक सहकारी संस्थायें ने जारी किया आदेश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. 01 नवंबर से धान खरीदी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने अंतत: जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का प्रभारी बनाया है. बता दे कि धान खरीदी में सूखत की समस्या को लेकर सहकारी समितियों के प्रबंधक सहित समस्त कर्मचारी जिसमें लिपिक, लेखापाल, चौकीदार, चपरासी और विक्रेता हड़ताल कर रहे हैं जिसके बाद धान खरीदी शुरू कराने सोमवार को जिला प्रशासन ने डाटा एंट्री ऑपरेटरों को धान खरीदी केन्द्रों का प्रभारी बना दिया था लेकिन इस आदेश के तुरंत बाद डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रभारी पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था
और ऑपरेटरों के इस्तीफे के बाद जिला प्रशासन धान खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित करने धान खरीदी केन्द्रों में प्रभारी नियुक्त करने नये सिरे से प्रयासों में जुटा हुआ था और अंतत: देर शाम खैरागढ़ जिले के समस्त धान खरीदी केन्द्रों में पहले नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले कृषि विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों का प्रभारी बनाया गया है. चुनौतियों के बीच इस आदेश के बाद देखना होगा कि 01 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी की व्यवस्था कितनी सुचारू व किसानों के लिये सहज हो पायेगी.