कबाड़ी व्यवसायी से 40 हजार की लूट
खैरागढ़ क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं से व्यापारियों व नागरिकों में दहशत
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. खैरागढ़ के कबाड़ी व्यवसायी से 40 हजार की लूट का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार 6 नवंबर की रात लगभग 8ः30 बजे कबाड़ी का व्यापार करने वाले राजा सोलंकी व उसका सहयोगी आमीन खान राजनांदगांव से खैरागढ़ लौट रहे थे तभी राजनांदगांव स्टेट हाईवे पर जोगी दल्ली के पास बाईक सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने उन्हें घेर लिया। चश्मदीदों का कहना है कि वे पेट्रोल पम्प के पास से गुजर रहे थे तभी तीन बाईक सवार ने उन्हें ओव्हरटेक किया और गालियां देते हुये मारपीट की। इसी दौरान राजा के जेब से 40 हजार रूपये की रकम छीन ली। इस दौरान राजा ने अज्ञात लुटेरों की बाईक की चाबी छीनने की कोशिश की और रूपये लूटकर लुटेरे बाईक छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गये। इसके बाद राजा ने अपने साथी साथ ठेलकाडीह पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये इस मामले में 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अज्ञात लुटेरा अभी भी फरार बताया जा रहा है। बता दे कि क्षेत्र में लगातार लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसके कारण व्यापारियों सहित नागरिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पहले ठेलकाडीह क्षेत्र में ही सीमेंट व्यापारी के मुनिम से लगभग 8 लाख रूपये की लूट हुई थी जिसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है। मामले में पुलिस आरोपियों तक जल्द ही पहुंचने का दावा कर रही है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं हो पायी है जिसके कारण पुलिस की कार्यवाही से भी लोग संतुष्ट नहीं है। बहरहाल मामले में गिरफ्तार आरोपी और पुलिस की आगे की कार्यवाही से ही लगातार हो रहे लूट के मामले का पटाक्षेप हो सकता है।