Uncategorized

कन्या शाला में विकास की नई दिशा, सम्मान व विदाई के साथ लिए गए अहम फैसले

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, खैरागढ़ में 19 जनवरी को आयोजित शाला विकास प्रबंधन समिति की बैठक शिक्षा, अधोसंरचना और भविष्य की योजनाओं को लेकर अहम साबित हुई। बैठक में प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर सिंह, समिति अध्यक्ष आलोक श्रीवास, सांसद प्रतिनिधि भगवत शरण सिंह, विधायक प्रतिनिधि आरती यादव सहित जनप्रतिनिधि, पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। बैठक का माहौल उस समय भावुक हो गया जब सेवानिवृत होने जा रहे व्यायाम शिक्षक कन्हैया लाल पटेल को उनके लंबे सेवा काल और खेल क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित कर विदाई दी गई। वहीं वर्षों से कन्या शाला से जुड़े डॉ. कमलेश्वर सिंह के पूर्णकालिक प्राचार्य बनने पर शिक्षकों और समिति सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।
शाला की वर्तमान स्थिति और भविष्य की जरूरतों पर गंभीर चर्चा हुई। बताया गया कि 20 स्वीकृत व्याख्याता पदों के मुकाबले केवल 7 व्याख्याता कार्यरत हैं। इसे देखते हुए शासन से पदोन्नति अथवा प्रतिनियुक्ति के माध्यम से रिक्त पद भरने के लिए पत्राचार का निर्णय लिया गया। जर्जर कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भवन को हटाकर नए भवन निर्माण का प्रस्ताव भी भेजने पर सहमति बनी।

इसके अलावा शाला परिसर में उपलब्ध खाली भूमि पर कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इससे भविष्य में शाला की सुविधाएं और संसाधन मजबूत होंगे। प्राचार्य डॉ. कमलेश्वर सिंह ने पूर्व छात्रा सम्मेलन के आय-व्यय की जानकारी साझा करते हुए आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताया। सांसद प्रतिनिधि भगवत शरण सिंह ने शाला की शिक्षा गुणवत्ता बनाए रखने पर बल देते हुए वर्ष 2027 में शाला के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य शताब्दी समारोह आयोजित करने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व छात्राओं एवं सेवा निवृत शिक्षिकाओं ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए 5100 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम में संकुल केंद्र की शिक्षिकाएं शाला के सभी शिक्षक व्याख्याता उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page