कन्या शाला में एक पेड़ मां के नाम, पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधे रोपे गये
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. सरकार के साक्षरता अभियान के तहत अपने आस पास के निरक्षर लोगो को पढ़ाने लिखाने और साक्षर बनाने शा कन्या शाला के शिक्षकों ने छात्राओं को शपथ दिलाते अभियान में हिस्सा लेकर साक्षरता के प्रति कार्य करने की बात कही। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एक पेड़ मां के नाम पर सभी छात्राओं को पौधारोपण करने, उसकी सुरक्षा और संवर्धन किये जाने की शपथ दिलाते स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। शाला व्याख्याता डॉ. कमलेश्वर सिंह ने शपथ दिलाते हुये छात्राओ को कहा कि अपने घर गांव के आस पास पड़ोसी आदि को उल्लास उमंग के साथ पढ़ाने लिखाने की जिम्मेदारी लेवें। शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव है। एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण के लिये शपथ दिलाते सिंह ने कहा कि अपने अपने घर, सामाजिक भवनों, शालाओं में अपनी मां के नाम एक पौधा आवश्य लगाये और दूसरो को भी प्रेरित करे जो पौधे लगा रहे है उनकी बड़े होते तक सुरक्षा की जवाबदारी ले।