कन्या शाला के छात्राओं ने स्वच्छ्ता पखवाड़ा में की नगर की सफाई
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्दशानुसार आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर कलेक्टर बंगले के समीप रानी रश्मि देवी नगर से मीराबाई चौक तक श्रमदान कर स्वच्छ्ता अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम प्रेम कुमार पटेल व नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर द्वारा स्वच्छता के जीवन में उद्देश्य और महत्व को बताते हुये छात्राओं को दस्ताना वितरण कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के स्काउट-गाइड की छात्राओं ने शाला परिसर के बाहर भी सफाई कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय में प्रतिदिन स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम संचालित किये जाने और छात्राओं को स्वच्छता से जोड़ने के लिये एक अनूठी पहल की गई। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन, गुंजन सिंह गिरवर कोसरे, कम्लेश्वर सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, स्काउट गाइड प्रभारी नीलू सिंह, विनीता सिंह, तृप्ति दशरिया, उतरा साहू, भारती यादव, आशीष पटेल, प्रांजल सिन्हा, गौरी धनगढ़ व अमीषा देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।