कन्या महाविद्यालय में मनाई गई कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता के निर्देशन में हिन्दी साहित्य के महान उपन्यासकार व कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की प्रमुख अ.प्राध्यापक डॉ.मेधाविनी तुरे ने छात्राओं को प्रेमचंद के जीवन परिचय, साहित्यिक यात्रा तथा उनकी रचनाओं के मानवीय पहलुओं से अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान डॉ.मेधाविनी ने प्रेमचंद की सुप्रसिद्ध कहानी ‘कफ़न’ पर विशेष चर्चा करते हुए उसमें निहित सामाजिक यथार्थ व मानवीय संवेदनाओं का विश्लेषण किया। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा प्रेमचंद की बहुचर्चित कहानियों जैसे ‘नमक का दरोगा’, ‘बूढ़ी काकी’, ‘ईदगाह’ तथा ‘पूस की रात’ का प्रभावशाली वाचन किया गया। कहानी वाचन के पश्चात छात्राओं ने प्रेमचंद की रचनाओं में समाहित मूल भावों एवं सामाजिक मूल्यों पर अपने विचार भी साझा किए। जयंती कार्यक्रम में सिफा परवीन, अलीशा खान, निशा, गीतेश और योगिता ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की अ.प्राध्यापक दूर्वासा सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख अ.प्राध्यापक अजय वर्मा सहित महाविद्यालय की अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम ने छात्राओं में साहित्यिक अभिरुचि को जाग्रत करते हुए मुंशी प्रेमचंद की लेखनी के सामाजिक सरोकारों को समझने का सुअवसर प्रदान किया।