कन्या महाविद्यालय में मनाया गया विश्व रचनात्मक एवं नवाचार दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में विश्व रचनात्मक एवं नवाचार दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में विश्व रचनात्मक एवं नवाचार दिवस के आयोजन में कार्यक्रम की संयोजक अ.व्याख्याता टिकेश्वरी साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभकिया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग की प्रभारी डॉ.मेधाविनी तुरे ने रचनात्मक और नवाचार को सारगर्भित तरीके से छात्राओं के बीच रखा। रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष मैथिली पटेल ने बताया कि अपनी कल्पना को मूर्त रूप देना ही रचनात्मक कहलाता है तथा अपनी कल्पना के अनुरूप किसी नई वस्तु को अस्तित्व में लाना नवाचार कहलाता है और हम अपनी दिनचर्या में सुविधाओं के लिए नवाचार की ओर अग्रसर होते ही रहते हैं। आयोजन में छात्राओं को संबोधित करते हुए अ.सहा. प्राध्यापिका ज्योति साहू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में रचनात्मक शैशव अवस्था से ही होती है बशर्तें कि उन्हें अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्राप्त होता रहे इन्हीं शब्दों के साथ ज्योति साहू ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रचनात्मकता की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं और प्राध्यापकगणों का आभार व्यक्त किया।